पवित्र बाइबिल : Pavitr Bible ( The Holy Bible )

पुराना विधान : Purana Vidhan ( Old Testament )

एज़रा का ग्रन्थ ( Ezra )

अध्याय 1

1) यिरमियाह द्वारा घोषित अपनी वाणी पूरी करने के लिए प्रभु ने फ़ारस के राजा सीरुस को उसके शासनकाल के प्रथम वर्ष में प्रेरित किया कि वह अपने
2) ''फारस के राजा सीरुस कहते हैं : प्रभु, स्वर्ग के ईश्वर ने मुझे पृथ्वी के सब राज्य प्रदान किये और उसने मुझे यहूदियों के येरुसालेम में एक मन्दिर
3) ईश्वर उनके साथ रहे, जो तुम लोगों में उसकी प्रजा के सदस्य हैं! वे लोग येरुसालेम में रहने वाले ईश्वर, इस्राएल के ईश्वर, प्रभु का मन्दिर बनाने के लिए
4) जहाँ कहीं कोई इस्राएली हो, उस को वहांँ के लोग चांँदी, सोना, सामान, पशुधन और येरुसालेम में रहने वाले ईश्वर के मन्दिर के लिए स्वेच्छित
5) तब यूदा और बेनयामीन के परिवारों के अध्यक्ष, याजक और लेवी-वे सब लोग, जिन्हें ईश्वर से यह प्रेरणा मिली-येरुसालेम में रहने वाले प्रभु का मन्दिर
6) उनके सभी पड़ोसी उन्हें चांँदी, सोना, सामान, पशुधन, बहुत-सी बहुमूल्य वस्तुएंँ और स्वेच्छित उपहार दे कर उनकी हर प्रकार की सहायता करते थे।
7) राजा सीरुस ने प्रभु के मन्दिर के वे पात्र निकलवा दिये, जिन्हें नबूकदनेजर ने येरुसालेम से छीन कर अपने देवों के मन्दिर में रख दिया था।
8) फ़ारस के राजा सीरुस ने उन्हें कोषाध्यक्ष मित्रदात द्वारा निकलवाया, जिसने उन्हें गिन कर यूदा कुल के अध्यक्ष शेशबज्जार को दिया।
9) उनकी संख्या इस प्रकार थी : सोने की तीस थालियांँ, चांँदी की एक हजार थालियाँं, उनतीस छुरियाँं,
10) सोने के तीस पात्र, चांँदी के चार सौ दस पात्र और एक हजार अन्य वस्तुएँं।
11) सोने-चाँंदी की सब प्रकार की वस्तुओं की संख्या कुल मिला कर पाँंच हजार चार सौ थी। शेशबज्जर उस समय यह सब अपने साथ ले गया,

अध्याय 2

1) बाबुल का राजा नबूकदनेजर जिन लोगों को बन्दी बना कर बाबुल ले गया था, उन में देश के ये लोग निर्वासन से येरुसालेम और यूदा के अपने-अपने
2) वे जरुबबाबेल, येशूआ, नहेम्या, सराया, रएलाया, मोरदकय, बिलशान, मिस्पार, बिगवय, रहूम और बाना के साथ लौट आये। इस्राएलियों की संख्या
3) परओश के वंशजों में दो हजार एक सौ बहत्तर;
4) शफ़टा के वंशजों में तीन सौ बहत्तर
5) आरह के वंशजों में सात सौ पचहत्तर;
6) पहत-मोआब, अर्थात् येशूआ और योआब के वंशजों में दो हजार आठ सौ बारह;
7) एलाम के वंशजों में एक हजार दो सौ चौवन;
8) जत्तू के वंशजों में नौ सौ पैंतालीस;
9) जक्कय के वंशजों में नौ सात सौ आठ;
10) बानी के वंशजों में छः सौ बयालीस;
11) बेबय के वंशजों में छः सौ तेईस;
12) अजगाद के वंशजों में एक हजार दो सौ बाईस;
13) आदोनीकाम के वंशजों में छः सौ छियासठ;
14) बिगवय के वंशजों दो हजार छप्पन;
15) आदीन के वंशजों में चार सौ चौवन,
16) हिजकीया से उत्पन्न आटेर के वंशजों में अट्ठानबे;
17) बेसय के वंशजों में तीन सौ तेईस;
18) योरा के वंशजों में एक सौ बारह;
19) हाशुम के वंशजों में दो सौ तेईस;
20) गिब्बार के वंशजों में पंचानबे;
21) बेथलेहेम से एक सौ तेईस पुरुष;
22) नटोफ़ा से छप्पन पुरुष;
23) अनातोत से एक सौ अट्ठाईस पुरुष;
24) बेत-असमावेत से बयालीस पुरुष;
25) कियात-यआरीम, कफ़ीरा और बएरोत से सात सौ पैंतालीस पुरुष;
26) रामा और गेबा से छः सौ इक्कीस पुरुष,
27) मिकमास से एक सौ बाईस पुरुष;
28) बेतेल और अय से दो सौ तेईस पुरुष;
29) नेबो के वंशज बावन;
30) मगबीश के वंशज एक सौ छप्पन;
31) दूसरे एलाम के वंशज एक हजार दो सौ चौवन;
32) हारिम के वंशज तीन सौ बीस;
33) लोद, हादीद और आनो के पुरुष सात सौ पच्चीस;
34) येरीख़ो से तीन सौ पैंतालीस पुरुष;
35) सनाआ के वंशज तीन हजार छः सौ तीस।
36) याजक : येशूआ के घराने के यदाया के वंशजों में नौ सौ तिहत्तर।
37) इम्मेर के वंशजों में एक हजार बावन,
38) पशहूर के वंशजों में एक हजार दो सौ सैंतालीस
39) और हानिम के वंशजों में एक हजार सत्रह।
40) लेवीः होदव्या के घराने के येशूआ और कदमीएल के वंशजों में चौहत्तर।
41) गायकः आसाफ़ के वंशजों में एक सौ अट्ठाईस।
42) द्वारपालः कुल एक सौ उनतालीस, जो शल्लूम, आटेर, टलमोन, अक्कूब, हटीटा और शोबाय के वंशजों में थे।
43) मन्दिर के सेवकः सीहा के वंशज, हसूफ़ा के वंशज, टब्बाओत के वंशज,
44) केरोस के वंशज, सीअहा के वंशज, पादोन के वंशज,
45) लबाना के वंशज, हगाबा के वंशज, अक्कूब के वंशज,
46) हागाब के वंशज, शमलय के वंशज, हानान के वंशज,
47) गिद्देल के वंशज, गहर के वंशज, रआया के वंशज,
48) रसीन के वंशज, नकोदा के वंशज, गज्जाम के वंशज,
49) उज्जा क़े वंशज, पसेअह के वंशज, बेसय के वंशज,
50) असना के वंशज, मऊनियों के वंशज, नफ़ीसियों के वंशज,
51) बकबूक के वंशज, हकफ़ा के वंशज, हरहूर के वंशज,
52) बसलूत के वंशज, महीदा के वंशज, हर्शा के वंशज,
53) बरकोस के वंशज, सीसरा के वंशज, तेमह के वंशज,
54) नसीअह के वंशज और हटीफ़ा के वंशज।
55) सुलेमान के सेवकों के वंशजः सोटय के वंशज, सोफ़ेरत के वंशज, परूदा के वंशज,
56) याला के वंशज, दरकोन के वंशज, गिद्देल के वंशज,
57) शफ़टा के वंशज, हट्टील के वंशज, पोकेरेत-हस्सबायीम के वंशज और आमी के वंशज।
58) मन्दिर के सेवकों और सुलेमान के सेवकों के वंशजों की कुल संख्या तीन सौ बानबे थी।
59) निम्नांकित लोग, जो तेल-मेलह, तेल-हर्शा, करूब, उद्दान और इम्मेर के थे, यह नहीं बता सकते थे कि उनका घराना या उनका वंश इस्राएल का था
60) दलाया के, टोबीयाह के और नकोदा के वंशजों में कुल छः सौ बावन। फिर याजक
61) हबाया के वंशज, हक्कोस के वंशज और बरजिल्लय के वंशज (उसने गिलआद के निवासी बरजिल्लय की एक कन्या के साथ विवाह किया था और
62) वे वंशावलियों में अपने-अपने नाम की खोज करते थे और उन्हें न पाने के कारण याजकपद के लिए अयोग्य क़रार कर दिये गये थे।
63) राज्यपाल ने उन से कहा कि जब तक ऊरीम और तुम्मीम के द्वारा जाँचने वाला कोई याजक न मिले, तब तक तुम परमपवित्र भोजन नहीं खा सकोगे।
64) सारे समुदाय की सम्मिलित संख्या बयालीस हजार तीन सौ साठ थी।
65) इसके अतिरिक्त उनके दास-दासियाँ भी थे, जिनकी संख्या सात हजार तीन सौ सैंतीस थी। उनके साथ दो सौ गायक-गायिकाएँ भी थे
66) और सात सौ छत्तीस घोडे, दो सौ पैंतालीस खच्चर,
67) चार सौ पैंतीस ऊँट और छः हजार सात सौ बीस गधे।
68) येरुसालेम में प्रभु के मन्दिर के पास पहँुच कर घरानों के कुछ मुखिया प्रभु के मन्दिर के पुनर्निर्माण के लिए स्वेच्छित चढ़ावे अर्पित करते थे।
69) अपनी-अपनी शक्ति के अनुसार उन्होंने निर्माण-कोष के लिए इकसठ हजार सोने की अशर्फियाँ, पाँच हजार चाँदी के सिक्के और एक सौ
70) याजक, लेवी और अन्य कूछ लोग येरुसालेम में बस गये। गयाक, द्वारपाल, मन्दिर के सेवक और अन्य सब इस्राएली अपने-अपने नगर लौट गये।

अध्याय 3

1) जब सातवांँ महीना आया और इस्राएली अपने-अपने नगरों में बस गये, तो लोग येरुसालेम में इकट्ठे हुए।
2) योसादाक का पुत्र येशूआ और उसके भाई-बन्धु याजक तथा शअलतीएल के पुत्र जरुबबाबेल और उसके भाई-बन्धु ईश्वर की वेदी बनाने लगे, जिससे वे
3) उन्होंने वेदी उसी स्थान पर बनायी, जहाँं वह पहले थी, यद्यपि वे आसपास के लोगों से डरते थे। उन्होंने उस पर प्रभु को प्रातः और सन्ध्या की
4) उन्होंने संहिता के अनुसार शिविर-पर्व मनाया और प्रतिदिन निर्धारित होम-बलियाँं चढ़ायीं।
5) इसके बाद उन्होंने नियमित होम-बलियांँ, अमावस और प्रभु के सब निर्धारित पर्वों के लिए बलियांँ चढ़ायीं और प्रभु को स्वेच्छित चढ़ावे अर्पित किये।
6) उन्होंने सातवें महीने के पहले दिन प्रभु को होम-बलियांँ चढ़ाना आरम्भ किया, यद्यपि अभी तक प्रभु के मन्दिर की नींव नहीं डाली गयी थी।
7) तब शिल्पकारों और बढ़इयों को पैसा दिया गया और सीदोन एवं तीरुस के लोगों को खाने-पीने की सामग्री और तेल दिया गया, जिससे वे देवदार की
8) येरुसालेम में ईश्वर के मन्दिर के पास पहुंँचने के दूसरे वर्ष के दूसरे महीने में, शअलतीएल के पुत्र जरुबबाबेल और योसादाक के पुत्र येशूआ और उसके
9) येशूआ, उसके पुत्र और भाई-बन्धु तथा कदमीएल और उसके पुत्र, जो यूदावंशी थे, मिल कर ईश्वर के मन्दिर के कारीगरों के कार्यों की देखरेख करते थे।
10) जब कारीगरों ने प्रभु के मन्दिर की नींव डाली, तो वहांँ याजक अपने याजकीय वस्त्र पहने और तुरहियाँं लिये तथा लेवी आसाफ़ के वंशज मंजीरे लिये
11) वे एक दूसरे को उत्तर-प्रत्युत्तर देते हुए प्रभु की स्तुति और धन्यवाद का गीत गाते थेः ''क्योंकि वह भला है; क्योंकि इस्राएल के लिए उसकी
12) परन्तु याजकों, लेवियों और घरानों के मुखियाओं में से बहुत-से लोग, जो बूढ़े हो चले थे और पुराना मन्दिर देख चुके थे, जब उनकी आंँखों के सामने
13) इस प्रकार जयकार और रोने की आवाज में किसी को भेद नहीं जान पड़ सकता था, क्योंकि जनता ऊँंचे स्वर में जयकार करती थी और उसकी ध्वनि

अध्याय 4

1) जब यूदा और बेनयामीन के विरोधियों ने यह सुना कि लोग निर्वासन से लौट कर प्रभु, इस्राएल के ईश्वर के नाम पर मन्दिर बना रहे हैं,
2) तो उन्होंने जरूबबाबेल और घरानों के मुखियाओं के पास जा कर उन से यह कहा, ''आपके मन्दिर-निर्माण में हम लोग भी योग देना चाहते हैं; क्योंकि
3) परन्तु जरूबबाबेल, येशूआ और शेष इस्राएली घरानों के मुखियाओं ने उन्हें उत्तर दिया, ''यह नहीं हो सकता कि हम तुम्हारे सहयोग से अपने ईश्वर का
4) तब देश के निवासी यूदा के लोगों को निराश करने और निर्माण-कार्य आगे बढ़ाने से डराते थे।
5) वे प्रतिष्ठित लोगों को घूस देते थे, जिससे वे उनका विरोध करें और उनके निर्माण-कार्य में बाधाएँ डालें। फ़ारस के राजा सीरूस के पूरे शासनकाल से ले
6) जर्कसीस के शासनकाल में, उसके शासन के प्रारम्भ में ही, उन्होंने यूदा और येरुसालेम के निवासियों के विरुद्ध एक अभियोग-पत्र लिखा।
7) अर्तजर्कसीस के शासनकाल में बिशलाम, मित्रदात, टाबएल और उसके अन्य साथी पदाधिकारियों ने फ़ारस के राजा अर्तजर्कसीस को पत्र लिखा, जो
8) राज्यपाल रहूम और सचिव शिमशय ने येरुसालेम के विरुद्ध अर्तजर्कसीस को यह पत्र लिखाः
9) ÷÷राज्यपाल रहूम, सचिव शिमशय और उनके साथी, जो दीन, अफ़रसथ, तरपेल, अफ़रस, एरेक, बाबुल, सूसा, देहा और एलाम में रहते हैं,
10) तथा वे अन्य लोग, जिन्हें महान् और गौरवशाली ओसनप्पर ने निर्वासित किया और समारिया के नगरों में और नदी के उस पार के देशों में बसाया''-
11) उन्होंने जो पत्र भेजा, इसकी प्रतिलिपि इस प्रकार है : ÷÷अर्तजर्कसीस राजा के नाम-नदी के उस पार के लोगों, आपके दासों का प्रणाम।
12) राजा को विदित हो कि जो यहूदी आपके यहांँ से आये हैं, वे हमारे पास येरुसालेम में इस उद्देश्य से आये हैं, कि वे उस विद्रोही और दुष्ट नगर का
13) अब राजा को यह मालूम हो कि यदि इस नगर का पुनर्निर्माण हुआ और इसकी चार-दीवारी फिर से उठायी गयी, तो वे लोग उपहार, कर या चुंगी नहीं
14) हम, जो राजा का नमक खाते हैं, राजा का अपमान नहीं देख सकते। इसलिए हम राजा को इसकी सूचना दे रहे हैं।
15) आपके पूर्वजों के इतिहास-ग्रन्थ में खोज करने पर आप को पता चलेगा कि यह नगर एक विद्रोही नगर रहा है, जिसने राजाओं और प्रान्तों को हानि
16) हम राजा को यह सूचना दे रहे हैं कि यदि इस नगर का पुनर्निर्माण किया गया और उसकी चारदीवारी फिर से उठायी गयी, तो आपके हाथ में नदी के
17) राजा ने उत्तर भेजा, ''राज्यपाल रहूम, सचिव शिमशय, समारिया और नदी के उस पार रहने वाले उनके अन्य साथी पदाधिकारियों को मेरा नमस्कार।
18) आप लोगों ने हमारे पास जो पत्र भेजा है, वह मेरे सामने पढ़ कर सुनाया गया।
19) मेरे आदेश पर जांँच करने से पता लगा कि यह नगर प्राचीन काल से ही राजाओं से विद्रोह करता आ रहा है और वहांँ विद्रोह और राजद्रोह पनपता
20) बड़े-बड़े राजाओं ने येरुसालेम पर शासन किया और नदी के उस पार के सारे प्रदेश पर उनका अधिकार रहा और उन्हें उपहार, कर और चुंँगी प्राप्त
21) अब आप लोग उन लोगों को काम बन्द करने का आदेश दें और जब तक मेरी आज्ञा न हो, तब तक नगर का पुनर्निर्माण न हो।
22) आप इस मामले में असावधानी नहीं करें, जिससे राजा को हानि न हो।''
23) जैसे ही राजा अर्तजर्कसीस के पत्र की प्रतिलिपि रहूम, सचिव शिमशय और उनके साथियों को पढ़ कर सुनायी गयी, उन्होंने तुरन्त येरुसालेम के
24) इस प्रकार ईश्वर के मन्दिर का निर्माण कार्य बन्द कर दिया गया और वह फ़ारस के राजा दारा के शासनकाल के दूसरे वर्ष तक बन्द पड़ा रहा।

अध्याय 5

1) जब नबी हग्गय और इद्दो के पुत्र जकर्या ईश्वर की प्रेरणा से यूदा और येरुसालेम के यहूदियों को ईश्वर के नाम पर भविष्यवाणी सुनाने लगे,
2) तो शअलतीएल का पुत्र जरूबबाबेल और योसादाक के पुत्र येशूआ ने येरुसालेम में ईश्वर के मन्दिर का पुनर्निर्माण करना प्रारम्भ किया। ईश्वर के नबी
3) उस समय नदी के उस पार के प्रदेश का क्षत्रप तत्तनय, शतरबोजनय और उनके साथी उनके पास आये और उन से पूछने लगे, ''आप को इस मन्दिर
4) उन्होंने यह भी पूछा, ''इस भवन का निर्माण करने वाले व्यक्तियों के नाम क्या हैं?''
5) परन्तु यहूदियों के नेताओं पर प्रभु की कृपादृष्टि थी; इसलिए जब तक दारा की आज्ञा न मिले और क्षत्रप लिखित रूप में उन्हें कोई आज्ञा न दे, तब तक
6) जो पत्र नदी के उस पार के क्षत्रप तत्तनय, शतर-बोजनय और उनके साथी पदाधिकारियों ने राजा दारा को लिखा था, इसकी प्रतिलिपि इस प्रकार है।
7) उन्होंने राजा को यह प्रतिवेदन भेजाः ''राजा दारा को हार्दिक प्रणाम।
8) राजा को विदित हो कि हम यूदा प्रान्त में महान् ईश्वर के मन्दिर गये। बड़े-बड़े पत्थरों से उसका निर्माण हो रहा है और उसकी दीवारें लकड़ी से मढ़ी जा
9) हमने उनके नेताओं से यह कहते हुए पूछा, 'आप को यह मन्दिर बनाने और उसकी दीवारें उठाने की आज्ञा किसने दी है?'
10) हमने उनके नाम भी पूछे, जिससे हम उनके नेताओं के नाम लिख कर आप को सूचित कर सकें।
11) ''उन्होंने हमें यह उत्तर दिया कि हम स्वर्ग और पृथ्वी के ईश्वर के सेवक हैं। हम इस मन्दिर का पुनर्निर्माण कर रहे हैं, जो बहुत समय पहले बनाया गया
12) लेकिन जब हमारे पूर्वजों ने स्वर्ग के ईश्वर का क्रोध भड़काया, तो उसने उन्हें बाबुल के राजा खल्दैयी नबूकदनेजर के हाथ कर दिया। उसने इस मन्दिर
13) लेकिन बाबुल के राजा सीरुस ने, अपने शासनकाल के प्रथम वर्ष, ईश्वर के इस मन्दिर के पुनर्निर्माण का आदेश दिया।
14) इसके अतिरिक्त उन्होंने ईश्वर के मन्दिर की सोने और चांँदी की वस्तुएंँ, जिन्हें नबूकदनेजर ने येरुसालेम के मन्दिर से निकलवा कर बाबुल के
15) यह कहते हुए दीं, 'ये वस्तुएँं ले जा कर येरुसालेम के मन्दिर में रखवाओ और ईश्वर का मन्दिर अपने पहले स्थान पर ही फिर से बनवाओ'।
16) इसके बाद वही शेशबज्जर येरुसालेम में ईश्वर के मन्दिर की नींव डालने आया है। उस समय से आज तक यह निर्र्माण-कार्य हो रहा है, किन्तु अब
17) इसीलिए यदि राजा ठीक समझें, तो बाबुल के राजकीय पुरालेखागार में इसकी खोज की जाये कि येरुसालेम में ईश्वर के इस मन्दिर के निर्माण की आज्ञा

अध्याय 6

1) राजा दारा की आज्ञा के अनुसार बाबुल के ख़जाने के अभिलेखागार में खोज की गयी
2) और मेदिया प्रान्त के एकबतना के गढ़ में एक लेख मिला, जिस में यह लिखा हुआ थाः
3) ''स्मरण-पत्र : राजा सीरुस ने अपने शासनकाल के प्रथम वर्ष येरुसालेम में ईश्वर के मन्दिर के सम्बन्ध में यह राजाज्ञा निकाली। वह मन्दिर उस स्थान
4) गढ़े पत्थरों की तीन परतें हों और फिर नई लकड़ी की एक परत। इनका ख़र्च राजकीय कोष से दिया जाये।
5) ईश्वर के मन्दिर की सोने-चांँदी की वे वस्तुएंँ वापस दी जायें, जिन्हें नबूकदनेजर येरुसालेम के मन्दिर से बाबुल ले आया था। वे येरुसालेम के मन्दिर
6) ''इसलिए नदी के उस पार के क्षत्रप तत्तनय, शतर-बोजनय और उनके साथी पदाधिकारी-आप इस कार्य से दूर रहें।
7) यहूदियों के राज्यपाल और उनके नेताओं को ईश्वर का वह मन्दिर बनाने दें। वे उसे उसके मूल स्थान पर फिर बनायें।
8) ईश्वर के उस मन्दिर का निर्माण करने वाले यहूदी नेताओं के साथ आपके व्यवहार के विषय में मेरी राजाज्ञा इस प्रकार हैः राजकीय सम्पत्ति से-अर्थात्
9) स्वर्ग के ईश्वर की होम-बलियों के लिए प्रतिदिन आवश्यक, बछड़े, मेढ़े और मेमने, फिर येरुसालेम के याजकों के निर्देश के अनुसार गेहँू, नमक, अंगूरी
10) जिससे वे स्वर्ग के ईश्वर को सुगन्धित बलि चढ़ा सकें और राजा और उसके पुत्रों की जीवन-रक्षा के लिए प्रार्थना करें।
11) मेरी आज्ञा यह भी है कि जो कोई इस राजाज्ञा का उल्लंघन करे, उसके घर से एक बल्ली ले कर खड़ा किया जाये और वह उस पर लटका दिया जाये
12) यदि कोई राजा या प्रजा इस राजाज्ञा में परिवर्तन करे या येरुसालेम में इस मन्दिर का विनाश करे, तो वह ईश्वर, जिसने वहाँ अपना नाम प्रतिष्ठित
13) तब नदी के उस पार के क्षत्रप तत्तनय, शतर-बोजनय और उनके साथी पदाधिकारियों ने राजा की लिखित आज्ञा का पूरा-पूरा पालन किया।
14) नबी हग्गय और इद्दो के पुत्र नबी जकर्या की प्रेरणा से यहूदी नेता मन्दिर के निर्माण-कार्य को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते रहे। उन्होंने वह कार्य पूरा
15) राजा दारा के छठे वर्ष, अदार महीने के तीसरे दिन, मन्दिर का निर्माण-कार्य पूरा हो गया।
16) इस्राएलियों-याजकों, लेवियों तथा अन्य लौटे हुए निर्वासितों-ने आनन्द के साथ ईश्वर के मन्दिर का प्रतिष्ठान-पर्व मनाया।
17) ईश्वर के इस मन्दिर के प्रतिष्ठान के समय उन्होंने एक सौ सांँड़ों, दो सौ मेढ़ों, चार सौ मेमनों और इस्राएल के वंशों की संख्या के अनुसार समस्त
18) इसके बाद उन्होंने येरुसालेम में ईश्वर के मन्दिर के लिए याजकों और लेवियों को अपने दलों में विभाजित किया, जैसा कि मूसा के ग्रन्थ में लिखा हुआ
19) लौटे हए निर्वासितों ने प्रथम महीने के चौदहवें दिन पास्का-पर्व मनाया।
20) याजकों और लेवियों ने शुद्धीकरण की रीतियों को पूरा किया। वे सब-के-सब शुद्ध हो गये। लेवियों ने लौटे हुए निर्वासितों, अपने साथी याजकों और अपने
21) निर्वासन से लौटे इस्राएलियों ने उन सब लोगों के साथ पास्का का मेमना खाया, जो देश के गैर-यहूदियों की अशुद्धता छोड़ कर प्रभु, इस्राएल के ईश्वर
22) इसके बाद उन्होंने सात दिन तक उल्लास के साथ बेख़मीर रोटियों का पर्व मनाया; क्योंकि प्रभु ने उन्हें आनन्दित किया था और उनके विषय में

अध्याय 7

1) इसके बाद, फ़ारस के राजा अर्तजर्कसीस के शासनकाल में, एज्रा आया। एज्रा सराया का पुत्र था, सराया अजर्या का, अजर्या हिलकीया का,
2) हिलकीया शल्लूम का, शल्लूम सादोक का, सादोक अहीटूब का,
3) अहीटूब अमर्या का, अमर्या अजर्या का, अजर्या मरायोत का,
4) मरायोत जरह्या का, जरह्या उज्जी का, उज्जी बुक्की का।
5) बुक्की अबीशूआ का, अबीशूआ पीनहास का, पीनहास एलआजर का और एलआजर महायाजक हारून का पुत्र था।
6) वही एजा बाबुल से लौट कर आया। वह शास्त्री था। वह मूसा की संहिता का विशेषज्ञ था, जिसे प्रभु, इस्राएल के ईश्वर ने दिया था। प्रभु, उसका ईश्वर
7) उस समय, राजा अर्तजर्कसीस के सातवें वर्ष, अनेक इस्राएली, याजक, लेवी, गायक, द्वारपाल और मन्दिर के सेवक येरुसालेम आये।
8) एज्रा राजा के सातवें वर्ष के पांँचवें महीने येरुसालेम आया।
9) वह पहले महीने के पहले दिन बाबुल से चला गया और पांँचवें महीने के पहले दिन येरुसालेम पहुँचा। उसके ईश्वर की कृपा उसकी सहायता करती थी;
10) क्योंकि एज्रा ने प्रभु की संहिता के अध्ययन में, उसके पालन और इस्राएल की विधियों और रीति-रिवाजों की शिक्षा में मन लगाया था।
11) जो पत्र राजा अर्तजर्कसीस ने याजक, शास्त्री और प्रभु की आज्ञाओं तथा इस्राएल की विधियों की पण्डित एज्रा को दिया था, उसकी प्रतिलिपि इस
12) ''याजक और स्वर्ग के ईश्वर की संहिता के ज्ञाता एज्रा के नाम राजाधिराज अर्तजर्कसीस का पत्र। अभिवादन।
13) मेरा आदेश है कि मेरे राज्य के इस्राएली लोगों, उनके याजकों और लेवियों में ऐसा प्रत्येक व्यक्ति तुम्हारे साथ जा सकता है, जो येरुसालेम जाने को
14) तुम राजा और उसके सात मन्त्रियों की ओर से इसलिए भेजे जा रहे हो कि तुम अपने ईश्वर की संहिता के पालन के विषय में यूदा और येरुसालेम में
15) और राजा तथा उसके मन्त्री येरुसालेम में निवास करने वाले ईश्वर को जो सोना-चांँदी स्वेच्छा से चढ़ाते हैं
16) और वह चांँदी, सोना, जो तुम्हें बाबुल के प्रान्त भर से मिलेगा तथा वे चढ़ावे, जो जनता और याजक येरुसालेम के अपने ईश्वर के मन्दिर में स्वेच्छा
17) तुम उस द्रव्य से बछड़े, मेढ़े, मेमने और उनके साथ की अन्न-बलियाँं और अर्घ ख़रीदोगे और येरुसालेम में अपने ईश्वर के मन्दिर में चढ़ाओगे।
18) तुम्हें और तुम्हारे भाई-बन्धुओं को जैसा उचित लगे, शेष चाँदी और सोने का उपयोग अपने ईश्वर की इच्छा के अनुसार कर सकते हो।
19) जो वस्तुएंँ तुम्हें अपने ईश्वर के मन्दिर की सेवा के लिए दी जाएंँगी, उन्हें तुम येरुसालेम के ईश्वर के सामने रखोगे।
20) तुम राजा के कोषागार से वह सब ख़र्च करोगे, जो तुम्हारे ईश्वर के मन्दिर के उपयोग के लिए तुम्हें आवश्यक लगे।
21) ''मैं, राजा अर्तजर्कसीस, नदी के उस पार के ख़जांचियों को यह आज्ञा देता हूंँ कि याजक और स्वर्ग के ईश्वर की संहिता का शास्त्री एज्रा तुम
22) अर्थात् एक सौ मन चाँंदी, पैंतालीस हजार लिटर गेहँूं, साढे चार हजार लिटर अंगूरी, साढ़े चार हजार लिटर तेल और बिना माप-तौल के
23) स्वर्ग का ईश्वर स्वर्ग के ईश्वर के मन्दिर के लिए जो भी आज्ञा दे, उसक पालन तुरन्त किया जाये। कहीं ऐसा न हो कि राजा का शासन और उसके पुत्र
24) हम तुम्हें यह आदेश भी देते हैं कि किसी याजक, लेवी, गायक, द्वारपाल, मन्दिर के सेवक या ईश्वर के मन्दिर के किसी अन्य कर्मचारी से कर, उपहार
25) ''और तुम, एज्रा! तुम अपनी ईश्वर-प्रदत्त बुद्धि के अनुसार न्यायाधीशों और पदाधिकारियों को नियुक्त करोगे, जो नदी के उस पार के सब निवासियों
26) जो व्यक्ति तुम्हारे ईश्वर की संहिता और राजा की विधि का पूरा-पूरा पालन नहीं करे, उसे दण्ड दिया जाये-या तो प्राणदण्ड या निर्वासन या जुर्माना या
27) प्रभु, हमारे पूर्वजों का ईश्वर धन्य है! जिसने राजा के मन में येरुसालेम में प्रभु के मन्दिर का सम्मान करने का विचार उत्पन्न किया है
28) और मुझे राजा और उसके मन्त्रियों तथा राजा के सभी शक्तिशाली पदाधिकारियों का कृपापात्र बनाया है। प्रभु, मेरा ईश्वर मेरे साथ रहा। तभी तो मैं

अध्याय 8

1) राजा अर्तजर्कसीस के शासनकाल में मेरे साथ-साथ बाबुल से प्रस्थान करने वाले लोगों और उनके घरानों के मुखियाओं की सूची इस प्रकार है।
2) पीनहास के वंशजों में गेरशोम, ईतामार के वंशजों में दानिएल; दाऊद के वंशजों में हट्टूश,
3) जो शकन्या के पुत्रों में था। परओश के वंशजों में जकर्या, जिसके साथ डेढ़ सौ नामांकित पुरुष थे,
4) पहत-मोआब के वंशजों में जरह्या का पुत्र एल्योएनय और उसके साथ दो सौ पुरुष।
5) जतू के वंशजों में यहजीएल का पुत्र शकन्या और उसके ेसाथ तीन सौ पुरुष।
6) आदीन के वंशजों में योनातान का पुत्र एबेद और उसके साथ पचास पुरुष।
7) एलाम के वंशजों में अतल्या का पुत्र यशाया और उसके साथ सत्तर पुरुष।
8) शफ़ट के वंशजों में मीकाएल का पुत्र जबद्या और उसके साथ अस्सी पुरुष।
9) योआब के वंशजों में यहीएल का पुत्र ओबद्या और उसके साथ दो सौ अठारह पुरुष।
10) बानी के वंशजों में योसिफ्या का पुत्र शलोमीत और उसके साथ एक सौ साठ पुरुष।
11) बेबाय के वंशजों में बेबाय का पुत्र जकार्या और उसके साथ अट्ठाईस पुरुष।
12) अजगाद के वंशजों में हक्काटान का पुत्र योहानान और उसके साथ एक सौ दस पुरुष।
13) अन्त में अदोनीकाम के वंशजों में: एलीफेट, येईएल, शमाया और उसके साथ साठ पुरुष।
14) बिगवय के वंशजों में ऊतय और जब्बूद तथा उनके साथ सत्तर पुरुष।
15) मैंने उन को उस नदी के तट पर एकत्रित किया, जो अहवा की ओर बहती है। वहांँ हम तीन दिन पड़े रहे। जब मैंने लोगों और याजकों का निरीक्षण
16) इसलिए मैंने एलीएजर, अरीएल, शमाया, एल्नातान, यारीब, एल्नातान, नातान, जकर्या और मशुलाम को बुलाया, जो मुखिया थे और योयारीब एवं
17) औन उन को कासिफ्या के इद्दो नामक अध्यक्ष के पास भेजा। मैंने इद्दो और उसके भाई-बन्धुओं तथा मन्दिर के सेवकों को, जो कासिफ्या में रहते
18) कृपालु ईश्वर हमारे साथ था, इसलिए वे शेरेब्या और उसके पुत्रों और भाइयों को-कुल मिलाकर अठारह व्यक्तियों को हमारे पास ले आये। शेरेब्या बुद्धिमान
19) फिर वे मरारी वंशज हशब्या एवं याशाया और उनके भाइयों और पुत्रों को-कुल मिलाकर बीस व्यक्तियों को ले आये।
20) इनके अतिरिक्त दाऊद और उसके पदाधिकारियों द्वारा लेवियों की सहायता के लिए नियुक्त मन्दिर के सेवकों के वंशजों में से एक सौ बीस व्यक्तियों को;
21) वहाँ अहवा नदी के पास मैंने एक उपवास की घोषणा की, जिससे हम अपने ईश्वर के सामने दीन बनें और उस से प्रार्थना करें कि हमारी और हमारे
22) यात्रा में शत्रुओं से अपनी रक्षा के लिए राजा से आदमी और घुड़सवार माँगने में मुझे संकोच था; क्योंकि हमने राजा से कहा था कि हमारे ईश्वर का
23) इसलिए यह वरदान मांँगने के लिए हमने उपवास घोषित किया और ईश्वर ने हमारी यह प्रार्थना स्वीकार भी कर ली।
24) इसके बाद मैंने मुख्य याजकों में से बारह को, अर्थात् शेरेब्या, हशब्या और उनके साथ उनके भाइयों में दस अन्य को अलग कर लिया।
25) मैंने उन्हें वह चांँदी, सेना और अन्य वस्तुएंँ सौंपी, जिन्हें राजा, उसके मन्त्रियों और पदाधिकारियों एवं वहांँ के रहने वाले इस्राएलियों ने ईश्वर के
26) मैंने साढ़े छः सौ मन चाँदी, एक सौ मन चांँदी की वस्तुएंँ, फिर एक सौ मन सोना,
27) सोने के बीस पात्र, जिनका मूल्य एक हजार अशर्फ़ियांँ था और सोने की तरह मूल्यवान्, सुन्दर चमकीले कांँसे की दो वस्तुएँं-यह सब तौल कर
28) तब मैंने उन से कहा, ''तुम प्रभु की सेवा में समर्पित हो। ये वस्तुएँं पवित्र हैं। यह चाँंदी-सोना प्रभु, तुम्हारे पूर्वजों के ईश्वर को स्वेच्छा से चढ़ाया
29) जब तक तुम इन्हें येरुसालेम में ईश्वर के मन्दिर के कोषागार में याजकों के प्रधानों, लेवियों और इस्राएली घरानों के मुखियाओं के सामने तौल कर नहीं
30) इस पर याजकों और लेवियों ने चांँदी, सोना और अन्य तौली हुई वस्तुओं को येरुसालेम के ईश्वर के मन्दिर ले जाने के लिए ले लिया।
31) हमने पहले महीने के बारहवें दिन अहवा नदी से येरुसालेम के लिए प्रस्थान किया। हमारा ईश्वर हमारे साथ था। उसने शत्रुओं और रास्ते में घात में बैठे
32) हमने येरुसालेम पहुंँच कर वहांँ तीन दिन तक विश्राम किया और
33) चौथे दिन हमारे ईश्वर के मन्दिर में चांँदी, सोना और अन्य वस्तुओं को तौल कर ऊरीया के पुत्र याजक मरेमोत के हाथ में दिया। उसके पास पीनहास
34) संख्या और तौल के अनुसार सब कुछ सुपुर्द कर दिया गया। उस समय उन सब का वजन भी लिखा गया।
35) उस समय निर्वासन से लौटे हुए लोगों ने, समस्त इस्राएल के कल्याण के लिए, इस्राएल के ईश्वर को ये होम-बलियाँ चढ़ायीं : बारह बछड़े, छियानबे
36) उन्होंने क्षत्रपों और नदी के उस पार के राज्यपालों को राजा के आदेश सुनाये और उन्होंने लोगों की और ईश्वर के मन्दिर की भी सहायता की।

अध्याय 9

1) इसके बाद नेताओं ने मेरे पास आ कर मुझ से कहा, ''इस्राएली, याजक और लेवी देश के शेष लोगों से, अर्थात् कनानी, हित्ती, परिज्जी, यबूसी,
2) उन्होंने उनकी पुत्रियों के साथ अपना तथा अपने पुत्रों का विवाह किया, जिससे पवित्र जाति का इस देश के लोगों से मिश्रण हो गया है। इस विश्वासघात
3) यह सुन कर मैंने अपने वस्त्र और अपनी चादर फाड़ डाली, अपने सिर और दाढ़ी के बाल नोच डाले और अवाक् हो कर बैठ गया।
4) इसके बाद वे सब, जो निर्वासितों के विश्वासघात के कारण ईश्वर के कोप से डरते थे, मेरे पास आये और मैं सन्ध्याकाल से यज्ञ तक अवाक् बैठा था।
5) सन्ध्याकालीन यज्ञ के समय मैं अपने विषाद की अवस्था से जागा। मेरा कुरता और मेरी चादर फटी हुई थी। मैं घुटनों के बल गिर कर और अपने
6) इस प्रकार प्रार्थना करने लगाः ''मेरे ईश्वर! मैं इतना लज्जित हूँ कि तेरी ओर दृष्टि लगाने का साहस नहीं हो रहा है, क्योंकि हम अपने पापों में डूब गये हैं
7) अपने पूर्वजों के समय से आज तक हम भारी अपराध करते आ रहे हैं। अपने पापों के कारण हम, हमारे राजा और हमारे याजक विदेशी राजाओं के हाथ,
8) अब हमारे प्रभु-ईश्वर ने हम पर थोड़े समय के लिए दया प्रदर्शित की। उसने कुछ लोगों को निर्वासन से वापस बुलाया और हमें अपने पवित्र स्थान में
9) क्योंकि हम दास ही हैं, किन्तु हमारे ईश्वर ने हमें हमारी दासता में नहीं त्यागा और हमें फ़ारस के राजाओं का कृपापात्र बनाया है। उन्होंने हमें हमारे ईश्वर
10) ''हमारे ईश्वर! इसके बाद हम अब क्या कहें? हमने तेरी उन आज्ञाओं का तिरस्कार किया,
11) जिन्हें तूने अपने सेवकों, नबियों द्वारा हमें दिया था, 'वह देश एक दूषित देश है, जिस पर तुम अधिकार करने जा रहे हो। उस देश के निवासियों ने उसे
12) इसलिए तुम न तो अपनी पुत्रियों का विवाह उनके पुत्रों के साथ करोगे और न अपने पुत्रों का उनकी पुत्रियों के साथ। तुम न तो कभी उनके साथ
13) ''हमारे ईश्वर! इन सब विपत्तियों के बाद, जो हमारे कुकमोर्ं और बड़े-बड़े अपराधों के कारण हम पर बीती हैं, हम अपने अपराधों को देखते हुए
14) अब क्या हम फिर तेरी आज्ञाएँ भंग करें और उन लोगों से विवाह करें, जो ऐसे घृणित कार्य करते हैं? और यदि हम ऐसा करेंगे, तो क्या तेरा क्रोध हम
15) प्रभु! इस्राएल के ईश्वर! तू दयामय है, इसीलिए आज भी हम में कुछ लोग जीवित रह गये हैं। हम अपराधी हो कर तेरे सामने उपस्थित हैं, हालांँकि

अध्याय 10

1) जब एज्रा ईश्वर के मन्दिर के सामने दण्डवत् पड़ा हुआ था और पाप स्वीकार करते और रोते हुए प्रार्थना कर रहा था, तो इस्राएली पुरुष, स्त्रियाँ और
2) एलामवंशी यहीएल के पुत्र शकन्या ने एज्रा से कहा, ''इस देश के लोगों की विजातीय कन्याओं से विवाह कर हमने अपने ईश्वर के साथ विश्वासघात
3) हम अपने ईश्वर के सामने यह प्रतिज्ञा करें कि हम आप पर और हमारे-ईश्वर की आज्ञा पर श्रद्धा रखने वाले व्यक्तियों के परामर्श के अनुसार इन सब
4) उठिए, यह मामला आपके हाथ में है। हम आपके साथ हैं। आप दृढ़तापूर्वक यह काम पूरा कीजिए।''
5) तब एज्रा ने उठ कर याजकों के नेताओं, लेवियों और सब इस्राएलियों से शपथ खिलवायी कि वे ऐसा ही करेंगे। उन्होंने इसकी शपथ खायी।
6) इसके बाद एज्रा ईश्वर के मन्दिर के सामने से उठ कर एल्याशीब के पुत्र योहानान के कमरे में गया। उसने वहाँ बिना खाये-पिये रात बितायी,
7) अब निर्वासन से लौटे हुए यूदा और येरुसालेम भर में सब रहने वालों को सूचित किया गया कि वे येरुसालेम में एकत्रित हों।
8) जो व्यक्ति तीन दिन के अन्दर मुखियाओं और नेताओं की आज्ञा के अनुसार उपस्थित नहीं होगा, उसकी सारी सम्पत्ति जब्त कर ली जायेगी और उसे
9) इसलिए तीन दिन बाद यूदा और बेनयामीन के सब पुरुष येरुसालेम में एकत्रित हुए। नौवें महीने के बीसवें दिन सब लोग ईश्वर के मन्दिर के सामने
10) याजक एज्रा ने उठ कर उन से कहा, ''तुमने ईश्वर के साथ विश्वासघात किया और विजातीय स्त्रियों से विवाह कर तुमने इस्राएल के दोष को और भी
11) अब प्रभु, अपने पूर्वजों के ईश्वर के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लो और उसकी इच्छा पूरी करो। देश के दूसरे लोगों से मेल-जोल मत रखो और
12) सारी सभा ने ऊँचे स्वर से उत्तर दिया, ''ठीक है। जैसा आपने कहा है, हमें वैसा ही करना होगा।
13) किन्तु ऐसे लोगों की संख्या बहुत है और अब वर्षा ऋतु है। हम यहाँ चौक में खड़ा नहीं रह सकते। यह मामला तो दो-एक दिन में हल होने का नहीं;
14) हमारे नेता समस्त सभा के नाम कार्य करें और वे सब लोग, जिन्होंने हमारे नगरों में विजातीय स्त्रियों के साथ विवाह किया है, एक निश्चित समय
15) केवल असाएल के पुत्र योनातन और तिकवा के पुत्र यहजया ने इसका विरोध किया और मशुल्लाम एवं लेवी शब्बतय ने उनका समर्थन किया।
16) निर्वासन से लौटे लोगों ने ऐसा ही किया। एज्रा ने प्रत्येक घराने से मुखियाओं का चुनाव किया और प्रत्येक को नाम ले कर नियुक्त किया। उन
17) और पहले महीने के पहले दिन तक उन्होंने उन सब पुरुषों के मामले तय कर दिये, जिन्होंने विजातीय स्त्रियों से विवाह किया था।
18) याजकों में निम्नलिखित व्यक्तियों ने विजातीय स्त्रियों से विवाह किया थाः योसादाक के पुत्र येशूआ के पुत्रों और उसके भाइयों में मासेया, एलीएजर,
19) उन्होंने हाथ-पर-हाथ रख कर अपनी पत्नियों को त्याग देने की प्रतिज्ञा की। उन में प्रत्येक ने प्रायश्चित-बलि के लिए एक मेढ़ा दिया।
20) इम्मेरे के पुत्रों में हनानी और जबद्या
21) हारिम के पुत्रों में मासेया, एलीया, शमाया, यहीएल और उज्जीया।
22) पशहूर के पुत्रों में एल्योएनय, मासेया, इसमाएल, नतनएल, योजाबाद और एलआसा।
23) लेवियों में: योजाबाद, शिमई, केलाया (अर्थात् कलीटा), पतह्या, यूदा और एलीएजर।
24) गायकों में: एल्याशीब। द्वारपालों में: शल्लूम, टेलेम और ऊरी।
25) इस्राएलियों में: परओश के वंशजों में ये थेः रम्या, यिज्जीया, मलकीया, मिय्यामिन, एलआजार, मलकीया और बनाया।
26) एलाम के वंशजों में: मत्तन्या, जकर्या, यहीएल, अबदी, यरेमोत और एलीया।
27) जत्तू के वंशजों में: एल्योएनय, एल्याशीब, मत्तन्या, यरेमोत, जाबाद और अजीजा।
28) बेबय के वंशजों में: यहोहानान, हनन्या, जब्बय और अतलय।
29) बानी के वंशजों में: मशुल्लाम, मल्लूक, अदाया, यशूब, अशाल और यरेमोत।
30) पहत-मोआब के वंशजों में: अदना, कलाल, बनाया, मासेया, मत्तन्या, बसलएल, बिन्नूई और मनस्से।
31) हारमि के वंशजों में: एलीएजर, यिश्शीया, मलकीया, शमाया, सिमओम,
32) बेनयामीन्, मल्लूक और शमर्या।
33) हाशुम के वंशजों में: मत्तनय, मत्तता, जाबाद, एलिफ़ेलेट, यरेमय, मनस्से और शिमई।
34) बानी के वंशजों में: मादय, आम्राम, ऊएल,
35) बनाया, बेद्या, कलूहु,
36) वन्या, मरेमोत, एल्याशीब,
37) मत्तन्या, मत्तनय और यासाव।
38) बिन्नूई के वंशजों में: शिमई,
39) शेलेम्या, नातान, अदाया,
40) मकनदबय, शाशय, शारय,
41) अजरएल, शेलेम्या, शमर्या,
42) शल्लम, अमर्या और यूसुफ़।
43) नेबों के वंशजों में: यईएल, मत्तित्या, जाबाद, जबीना, यद्दय, योएल और बनाया।
44) इन सब ने विजातीय स्त्रियों से विवाह किया और इन में कुछ व्यक्तियों को उन पत्नियों से पुत्र भी उत्पन्न हुए।